बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व, गुरु वाणी और सबद कीर्तन से भक्तिमय हुआ शहर

कटिहार में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व, गुरु वाणी और सबद कीर्तन से भक्तिमय हुआ शहर

KATIHAR : सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु गुरु नानकदेव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पूरे देश के साथ कटिहार में भी धूम मची है. सिख धर्मावलम्बियों के साथ अन्य समुदाय के लोगों में भी गुरु नानक जयंती को लेकर खासा उत्साह है.

इसे भी पढ़े : आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई. बोधगया मंदिर के पीछे 4.34 एकड़ जमीन जब्त

इस अवसर पर कटिहार स्थित गुरुनानक गुरुद्वारा को भव्य रूप से सजाया गया है. अमृतसर से आये रागी जत्था ने गुरु वाणी और सबद कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया. बताते चलें की देशभर में गुरुनानक जयंती की धूम है. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनाई जा रही है. 

इसे भी पढ़े :  कार्तिक स्नान के मौके पर पटना के गंगा घाटों पर मुश्तैद रही NDRF की टीम, दो की बचाई जान

गुरु नानक जयंती को 'गुरु पर्व' के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को सिख धर्म में 'प्रकाश उत्सव' भी कहा जाता है. इस खास मौके पर देशभर के गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजाया गया है, तो वहीं कीर्तन और लंगर की खास व्यवस्था की गई है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, गुरु पर्व कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है जो सिखों के लिए काफी खास होता है. कटिहार म बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेक रहे हैं. चारों तरफ खुशियों का माहौल है.

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 


Suggested News