बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कार्तिक स्नान के मौके पर पटना के गंगा घाटों पर मुश्तैद रही NDRF की टीम, दो की बचाई जान

कार्तिक स्नान के मौके पर पटना के गंगा घाटों पर मुश्तैद रही NDRF की टीम, दो की बचाई जान

PATNA : कार्तिक स्नान के मौके पर किसी भी आपदा से निपटने के लिए आज एन०डी०आर०एफ० की टीम पूरी मुश्‍तैदीके साथ गंगा घाटों पर तैनात रही. इस दौरान टीम ने सुबह से अब तक दो लोगों की जान बचाई है. बताते चलें की कार्तिक स्नान के अवसर पर आज 9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ०, बिहटा के लगभग 200 बचावकर्मी 40 रेस्‍कयू बोट के साथ पटना के गंगा नदी के घाटों पर तैनात किये गए थे. किसी तरह के संभावित खतरों से निपटने के लिए अत्‍याधुनिक बाढ़-बचाव उपकरणों के साथ कुमार बालचंद्र, डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में मुश्‍तैदी टीम अपने काम में जुटी रही. 

एनडीआरएफ की टीम ने दो लोगों की जान बचाई. पहली घटना बांस घाट की है, जहाँ रजनी देवी, पति अरविंद यादव, ग्राम - चकांड, गया,पानी के तेज बहाव में बहने लगी. तभी एनडीआरएफ के मुस्तैद कार्मिक निरीक्षक अवधेश कुमार तथा हेड कांस्टेबल शीशपाल ने उन्हें बहते पानी से निकाल लिया. वहीं दूसरी घटना घाट संख्या 93 और दीघा के जे पी सेतु के बीच की है. जहाँ दीघा निवासी सोनू कुमार, पिता रमेश कुमार राय, पानी के तेज धार में बहने लगे. उसी समय 93 घाट पर तैनात निरीक्षक विश्वा राजीव और कॉन्स्टेबल दीपू कुमार ने तत्परता दिखाते हुए अपनी वोट डूबते हुए सोनू के तरफ ले गए और कॉन्स्टेबल दीपू कुमार ने वोट से छलांग लगाते हुए सोनू को गहरे पानी से निकाला. 

विजय सिन्‍हा, कमाण्‍डेंट, 9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ० ने बताया कि हमारे प्रशिक्षित बचावकर्मी इस अवसर पर अलग-अलग नदी घाटों पर लोगों को हर सम्‍भव मदद करने लिए तत्‍पर रहे. साथ ही बोट पेट्रोलिंग करते हुये मेगाफोन और सीटी के माध्‍यम से स्‍नान कर रहे श्रद्धालुओं को बैरेकेटिंग के अन्‍दर ही स्‍नान करने का अनुरोध करते र‍हे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके. देर रात से एन०डी०आर०एफ० की तीन जलीय एमबुलेंस मेडिकल स्‍टाफ के साथ पटना गंगा नदी घाटों  के किनारे पेट्रोलिंग करती रही. ताकि जरूरत पडने पर लोंगों को तुरंत चिकत्‍सा मदद मुहैया कराया जा सके. गंगा नदी घाटों पर स्‍थापित मेडिकल बेस कैम्‍प पर एन०डी०आर०एफ० के चिकित्‍सा अधिकारी तथा अन्‍य मेडिकल स्‍टाफ द्वारा जरूरतमंद लोगों को चिकित्‍सा सहायता मुहैया कराया गया. 

पटना से देबांशु प्रभात की रिपोर्ट 

Suggested News