बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बैकफुट पर राबड़ी देवी,रात 1 बजे ऐश्वर्या राय को घर में दी इंट्री,कानूनी पचड़े का दिखाया गया भय..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बैकफुट पर राबड़ी देवी,रात 1 बजे ऐश्वर्या राय को घर में दी इंट्री,कानूनी पचड़े का दिखाया गया भय..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

PATNA: आखिरकार पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या राय को अपने आवास में इंट्री दे दी है।रात करीब एक बजे राबड़ी का दरवाजा ऐश्वर्या के लिए खोला गया तब जाकर वह अंदर जा सकी।काफी मान मनौव्वल के बाद राबड़ी इसके लिए तैयार हुई।रात एक बजे जब ऐश्वर्या राय आवास में अँदर गई उसके बाद पिता चंद्रिका राय अपने परिवार के साथ वापस लौटे।समझौता हो जाने की स्थिति में ऐश्वर्या ने भी अपना आवेदन वापस ले लिया।

राबड़ी को कानूनी पचड़े के बारे में बताया गया

जानकारी के अनुसार राबड़ी देवी को यह समझाया गया कि अगर ऐश्वर्या राय केस कर देगी तो काफी मुश्किल होगा।पूरा परिवार परेशानी में पड़ जाएगा।बेवजह आपलोग कोर्ट में घसीटे जाइएगा।राबड़ी देवी को कानूनी प्रक्रिया और केस का भय दिखाया गया तब जाकर देर रात राबड़ी देवी मानी और अपनी बहू को घर में रखने को तैयार हुई।बताया जाता है कि समझौते में यह तय हुआ है कि अब राबड़ी देवी की तरफ से कोर्ट में यह बात रखी जाएगी कि चूंकि यह आवास उऩके नाम पर है.इसलिए वह यहां नहीं रह सकती,क्यों कि उनके बेटा तो दूसरा आवास मिला है।इसलिए कोर्ट उसे अलग करने का आदेश दे।

लालू भी भारी टेंशन में थे

जनाकारी के अनुसार चारा घोटाला मामले में रांची के जेल में बंद और रिम्स में इलाज करा रहे लालू प्रसाद भी खासे परेशान थे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे भी समझौते के पक्ष में थे और लगातार अपने परिवार के संपर्क में थे।वे ऐश्वर्या राय द्वारा मीडिया में बात करने से काफी आहत बताए जा रहे थे।उन्होंने भी पूरी कोशिश की मामला सुलझा लिया जाए।इसको लेकर वे लगातार परिवार के संपर्क में थे।

ये भी पढ़ें---पटना में जल प्रलय पर सुप्रीमकोर्ट के पूर्व जस्टिस का सीएम नीतीश पर निशाना, कहा- 'बिहार चमकत बा'



Suggested News