बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बंद के नाम पर बिहार में दिखी गुंडागर्दी, पटना में मीडिया कर्मियों को बनाया निशाना

 बंद के नाम पर बिहार में दिखी गुंडागर्दी, पटना में मीडिया कर्मियों को बनाया निशाना

PATNA: आरजेडी के बिहार बंद के दौरान खुलेआम गुंडागर्दी सड़कों पर देखने को मिली। पटना के डाकबंगला चौराहा पर बंद समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर भी हमला बोल दिया। 2 से तीन  मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ दिए गए उनके वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गई है। प्रदर्शनकारियों ने एक निजी टीवी चैनल के ओवी वैन में भी तोड़फोड़ की है। पटना में आरजेडी समर्थकों ने कई अन्य पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की। उन्हें कवरेज करने से रोकने की कोशिश की। 

आरजेडी समर्थकों ने बिहार के कई शहरों में  निजी व्यववसायिक वाहनों में तोड़फोड़ की। आम जनता के साथ भी बंद समर्थकों कई जगहों पर बदसलूकी की। पटना के साथ ही भागलपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नवादा, छपरा के साथ ही बिहार के कई शहरों में गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई है।

बिहार बंद को लेकर राजधानी पटना में सुबह से बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। मीठापुर बस स्टैंड से लेकर करबिगहिया इलाके और पटना जंक्शन तक बंद समर्थकों ने हंगामा और तोड़फोड़ किया। हाथों में डंडे लिए बंद समर्थकों ने शहर में खड़ी बसों में तोड़फोड़ की।

भागलपुर में एक हाथ में लालू यादव की तस्वीर वाला झंडा और दूसरे हाथ में लाठी लिए राजद कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त उत्पात मचाया । स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, उल्टा पुल और आसपास के इलाके में राजद कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवरों पर कहर बरपाया। सड़क पर ऑटो देखते ही बंद समर्थक उसपर टूट पड़े। लाठी मारकर कई ऑटो के सीसे तोड़ दिए। इस दौरान ऑटो में सवार लोग डरे सहमे रहे। उपद्रवियों को देखकर लोग ऑटो से उतर गए और पैदल आगे बढ़ गए। ऑटो में सवार बच्चे और लड़कियां मारपीट देख रोने लगीं।

भागलपुर के कोतवाली चौक के पास बंद समर्थकों ने दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं को जबरन अपनी दुकानें बंद करने को कहा। इस दौरान सड़क किनारे चाय का दुकान चलाने वाली एक महिला के चूल्हे में बंद समर्थकों ने पानी डाल दिया। इससे महिला भड़क गई। वह बंद समर्थकों पर चिल्लाने लगी। कहने लगी, गरीब पर जुल्म ढा रहे हैं। गरीब की रोजी मार रहे हैं। यहां बंद समर्थकों और स्थानीय दुकानदारों के बीच तीखी-नोकझोंक हुई।


Suggested News