बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पिछड़े-अतिपिछड़ों के लिए खड़े हुए लालू यादव, कहा- उनको हिन्दू नहीं मानते का आपलोग?

पिछड़े-अतिपिछड़ों के लिए खड़े हुए लालू यादव, कहा- उनको हिन्दू नहीं मानते का आपलोग?

पटना :  आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. लालू यादव ने जातिगत जनगणना की वकालत की है.

लालू यादव ने आज शनिवार को ट्वीट कर लिखा है कि कथित NPR, NRC और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे। ‘सुना है NPR में अनेकों अलग-2 कॉलम जोड़ रहे है लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60% अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?’

दरअसल लालू यादव आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर मुद्दों की तलाश में हैं. लालू यादव लगातार नागरिकता कानून और NPR को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. लालू यादव जातिगत जनगणना की मांग पहले से करते आ रहे हैं. 

Suggested News