बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन, फसल अवशेष के प्रबंधन पर वैज्ञानिक करेंगे मंथन

CM नीतीश ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन, फसल अवशेष के प्रबंधन पर वैज्ञानिक करेंगे मंथन

PATNA : फसल अवशेष प्रबंधन कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की गई है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है। पुआल जलाने से रोकने और जागरूकता के लिए आज सोमवार से यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है।

इस सम्मेलन में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, इथोपिया, फिलीपींस, वियतनाम, बांग्लादेश समेत कई देशों की कृषि वैज्ञानिकों के साथ ही बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। वह इस सेमिनार में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत कई अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक मौजूद हैं। 

दरअसल खेत में पुआल जलाने के बाद हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को रोकने को लेकर किसानों को जागरूक करने को लेकर यह सम्मेलन बुलाया गया है। खुद मुख्यमंत्री कई बार इस पर चिंता जता चुके हैं और कृषि विभाग को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिए हैं। आज का यह सम्मेलन उसी की एक कड़ी में है। इसके माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा कि वे अपने खेतों में बाल जलाने का काम नहीं करें। इससे पर्यावरण का तो नुकसान होता ही है उनकी खेती की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित होती है।

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News