बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो दिनों की लगातार बारिश से गया नगर निगम की खुली पोल, कई इलाकों में जलजमाव

दो दिनों की लगातार बारिश से गया नगर निगम की खुली पोल, कई इलाकों में जलजमाव

GAYA : लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से एक तरफ जहाँ बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीँ कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. उधर गया शहर में दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है.

इसे भी पढ़े : 15 अक्टूबर को आयोजित होगी बीपीएससी की 65वीं प्रारम्भिक परीक्षा, आयोग ने जारी किये नए नियम

 शहर के दुर्गाबाड़ी में जलजमाव हो जाने से आने जाने वालों लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर वाहन आधे पानी में डूब जा रहे हैं. पैदल चलने वालों  को दूसरे सड़क का सहारा लेना पड़ा रहा है. स्थानीय निवासी एवं दुकानदारों ने बताया कि इस क्षेत्र में हमेशा यही हाल रहता है. 

इसे भी पढ़े : बेगूसराय में बड़ा हादसा, स्नान के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत

इससे हमलोगों को काफी परेशानी होती है. जलजमाव हो जाने से पानी दुकान और घर के अंदर आ रहा है. वहीँ जलजमाव होने से काफी बदबू आती है और हमेशा बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. हम लोगों को नाले के पानी से होकर जाना पड़ता है. जब इस सड़क से वाहन गुजरते हैं तो पानी में फंसकर बंद हो जाते हैं. जिला प्रशासन और नगर निगम के कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट     

Suggested News