बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंगा नदी में पलटी बालू से भरी नाव, दो लापता, तलाश अभी भी जारी

गंगा नदी में पलटी बालू से भरी नाव, दो लापता, तलाश अभी भी जारी

PATNA : पटना जिले के मनेर में एक फिर नाव हादसा का मामला सामने आया है. ताजा मामला मनेर थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा संगम घाट का है. बताया जा रहा है की बालू लदा नाव गंगा के तेज धार के कारण पलट गया. इस नाव पर कुल 18 लोग सवार थे. जो मजदूर बताये जा रहे है. दो लोग अभी भी लापता बताये जा रहे है. 

इसे भी पढ़े : शर्मनाक : करवा चौथ व्रत के दिन पति बना शैतान, काट डाली पत्नी की जुबान

जबकि बाकी लोग तैरना जानते थे. उन्होंने किसी तरह नाव से कूदकर अपनी जान बचाई है. अभी भी पुलिस की ओर से लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. वही इस खबर की पुष्टि करते हुए मनेर के अंचलाधिकारी ने बताया की ग्रामीणों ने बताया है की नाव पर 18 लोग नाव पर सवार थे. जिसमें 2 लोग अभी लापता है. दोनो की शव की तलाश की जा रही है. 

इसे भी पढ़े : दहेज़ के लिए ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बताते चलें इसके पहले बुधवार की शाम भी मनेरथाने के छितनावां गांव स्थित गंगा नदी में बालू लदी एक नाव ने किसानों से भरी दूसरी नाव में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में किसानों की नाव गंगा नदी में पलटी गयी. बताया जाता है कि छितनावां गांव के रहने वाले बीस की संख्या में रहे किसान उस पार दियारे पर से खेती कर शाम को वापस एक नाव पर सवार होकर गांव लौट रहे थे. इस बीच रामपुर दियारे की ओर से बालू लादकर हाजीपुर जा रही एक लोहा की नाव किसानों के नाव में जोरदार टक्कर मार दी.

कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News