बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में लग रहे जाम पर भड़के आईजी नैय्यर हसनैन खां, अधिकारियों की बुलाई बैठक

पटना में लग रहे जाम पर भड़के आईजी नैय्यर हसनैन खां, अधिकारियों की बुलाई बैठक

PATNA : पटना-भोजपुर बॉर्डर पर आये दिन लगने वाली जाम की समस्या को लेकर जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पटना के डीआईजी राजेश कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी पश्चिम रविन्द्र कुमार, पटना ट्रैफिक एसपी अजय पाण्डे, अरवल एसपी और भोजपुर एसपी आदित्य कुमार शामिल हुए। आईजी ने पटना शहर और इसके बॉर्डर इलाकों में लग रहे जाम को लेकर नराजगी जताते हुए कहा कि सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारी भी लगें। जाम हरगिज बर्दाश्त नही किया जा सकता। 

आईजी ने कहा कि बिहटा और अरवल से आनेवाली बालू लदी गाड़ियों की वजह से जाम की समस्या ज्यादा होती है। इन दोनों जगह पर बालू लदी गाड़ियों को निकलने के लिए समय फिक्स कर के समय से गाड़ियों की निकासी सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए।  

वहीं बिहटा में जाम और सड़क पर असामाजिक तत्वों के आवारागर्दी पर लगाम लगाने के लिए आईजी ने पटना को एसएसपी को आदेश देते हुए कहा कि वहां 15-20 की संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जाए। पुलिस के ये जवान बिहटा में आवागम को सुगम रखने के साथ-साथ अपराधिक तत्वों पर भी नजर रखेंगे। 

हसनैन खां ने राजधानी पटना में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए एसएसपी गरिमा मलिक को क्रेन खरीदने का आदेश दिया ताकि शहर में प्रतिबंधित जगहों पर पार्क किए गए गाड़ियों को उठाया जा सके। वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि इन आदेशों का तत्तकाल प्रभाव से पालन किया जाए। एक महीने बाद इस मामले की फिर समीक्षा होगी।  

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News