बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ के खतरे को लेकर अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

बाढ़ के खतरे को लेकर अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

SHEOHAR : जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से बागमती नदी के जलस्तर में शुक्रवार को अचानक वृद्धि हो जाने से SH 54 के बेलवा के पास कच्ची सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है. लोग लंबी दूरी तय कर मोतिहारी जा रहे हैं. वही पैदल यात्री नाव से उस पार जा रहे हैं. कच्ची सड़क पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. जिससे वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. 

इसे भी पढ़े : 15 अक्टूबर को आयोजित होगी बीपीएससी की 65वीं प्रारम्भिक परीक्षा, आयोग ने जारी किये नए नियम

संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी संतोष कुमार ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बेलवा पहुंचकर बागमती नदी का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा की नदी की पुरानी धार में नदी का बहाव हो रहा है. बाढ़ के खतरे को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. 

इसे भी देखे : मुजफ्फरपुर के SBI में दिनदहाड़े डकैती, बेखौफ अपराधियों ने लूटे 7 लाख रुपये

डीएम ने कहा कि अभियंता लगातार सुरक्षा टुकटक वन पर नजर रखें. वहीं फिगो को हर समय मुस्तैद रहने और गोताखोर की गांव में रहने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है. 

शिवहर से मनोज सिंह की रिपोर्ट 

Suggested News