बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार बॉडर्र से सटे इलाकों में न खुले शराब की दूकानें...बिहार सरकार ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में रखा प्रस्ताव

बिहार बॉडर्र से सटे इलाकों में न खुले शराब की दूकानें...बिहार सरकार ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में रखा प्रस्ताव

PATNA: पटना में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक आयोजित की गई है। अंतर राज्यीय परिषद, दिल्ली की ओर से आयोजित इस बैठक में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा शामिल है। बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह बैठक 11 बजे से शुरु हुई।बैठक में झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के मुख्य सचिव शामिल है। इनसभी के बीच चारो राज्यों के बीच सुरक्षा समेत कई मसलों पर विचार-विर्मश चल रहा है। 

बिहार सरकार ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शराबबंदी को लेकर बड़ा प्रस्ताव रखा है।सरकार ने बिहार से सटे सीमावर्ती गांवों में शराब की दूकान नहीं खोलने का प्रस्ताव दिया है।साथ हीं बॉर्डर से लगे गाँवों मे शराब की दूकानों को दूर करने की मांग रखी है।

बिहार सरकार ने झारखंड,उड़ीसा,प बंगाल के बॉर्डर से लगे गाँव मे शराब दुकान हटाने की मांग की है।सरकार ने मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा है कि बॉर्डर से कम से कम1 किलोमीटर की दूरी पर शराब की दूकाने खोली जाए।इसके साथ हीं बिहार सरकार ने झारखंड से सरकार से 320 करोड़ रू की राशि मांगी है। यह राशि पेंशन मद में बकाया है।बिहार बंटवारे के बाद से हीं यह राशि लंबित है ।

वहीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड ने भी कई मुद्दों को मजबूती से रखा है।

Suggested News