बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खेत की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, मौके पर हुई मौत

खेत की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, मौके पर हुई मौत

BAGAHA : वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के आसपास लोगों पर हिंसक जानवरों के हमला करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात वन प्रमण्डल दो के गोबर्धना रेंज में बाघ के हमला से किसान की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. 

इसे भी पढ़े : बाँध में पानी के रिसाव से दहशत में ग्रामीण, बाढ़ नियंत्रण विभाग की पहुंची टीम

बताया जा रहा है की अपने खेत की रखवाली कर रहे रामनगर प्रखंड के बगही निवासी किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे मौके पर किसान सोहन महतो की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार किसान सोहन महतो गोबर्धना के बगही में रात में अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था. 

इसे भी पढ़े : बिहार के आईपीएस अधिकारी ने चन्द्रयान-3को लेकर किया था FB पोस्ट, विवाद बढ़ने पर कहा सॉरी

इसी दौरान रात के अंधेरे में जंगल से निकल कर एकाएक बाघ ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. विभाग की टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News