बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में मंत्री के बेटे पर फायरिंग से सकते में सरकार, घटना में बाल-बाल बची जान

बिहार में मंत्री के बेटे पर फायरिंग से सकते में सरकार, घटना में बाल-बाल बची जान

पटना. बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी लोगों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे है. बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट की महिला मंत्री बीमा भारती के बेटे को निशाना बनाते हुए उनपर जानलेवा हमला किया है.

मधेपुरा में हुआ हमला

बिहार सरकार में गन्ना मंत्री बिमा भारती के मधेपुरा जिले से जुड़ा है. बेलगाम अपराधियों ने  मंत्री के बेटे और उसके साथ रहे  रिश्तेदार को जमकर पीटा. इस हमले में बीमा भारती का बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उनका इलाज निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है.गौरतलब है कि मंत्री छठ का पर्व करने अपने गांव पूर्णिया गई हुई थी. 

पूरी घटना मधेपुरा जिले के चौसा का है. मंत्री ने बताया कि सुशील यादव और उसके गुर्गों ने मेरे बेटे राजकुमार पर हमला किया है. घटना शनिवार की बताई जा रही है जब बीमा भारती का बेटा राजा अपने दोस्त को छोड़ने नवगछिया गया था. 16 साल के राजा के साथ उनकी गाड़ी में एक और रिश्तेदार भी था. मंत्री के मुताबिक उनके बेटे की हत्या करने का पूरा प्लान बनाया गया था.

मंत्री की शिकायत के बाद जिले के थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें कि मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल भी पूर्णिया के बाहुबली नेताओं में गिने जाते है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.

Suggested News