बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मानव श्रृंखला को लेकर बेगूसराय में निकाली गयी साइकिल रैली, पूर्व मेयर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मानव श्रृंखला को लेकर बेगूसराय में निकाली गयी साइकिल रैली, पूर्व मेयर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

BEGUSARAI : जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, दहेज़ उन्नमूलन और बाल विवाह उन्नमूलन को लेकर 19 जनवरी को बिहार में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा. इस मामले को लेकर बेगूसराय में आज युवाओं की ओर से साइकिल रैली निकाली गयी. इस रैली को पूर्व मेयर सह जदयू नेता संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़े : BIG BREAKING : पटनासिटी में शख्स की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

इस संबंध में पूर्व मेयर और जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2016 में पूर्ण शराबबंदी को लागू किया गया था. तब से लेकर आज तक विभिन्न कार्यक्रमों और जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. 

इसे भी पढ़े : नालंदा में अपराधी बेख़ौफ़, ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर गायब किये लाखों के गहने

मुख्यमंत्री के इस कदम से राज्य की जनता में जबरदस्त खुशहाली आई है.  उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत की कमाई को लोग शराब के लिए बर्बाद कर देते थे. वैसा परिवार आज खुशियों से झूम रहा है. उन्होंने कहा कि देश में पूरी तरह नशाबंदी लागू हो जाए तो बिहार के साथ-साथ पूरा देश खुशियों से झूम उठेगा. 

इसे भी पढ़े : बिहार का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का हो, संजय पासवान के बाद BJP के एक और MLC ने उठाई मांग

उन्होंने आगामी 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला के लिए लोगों से चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेने की गुजारिश की है. 

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट 

Suggested News