बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अस्थावां के अंचलाधिकारी का पुतला दहन करेंगे जदयू नेता, काम नहीं करने का लगाया आरोप

अस्थावां के अंचलाधिकारी का पुतला दहन करेंगे जदयू नेता, काम नहीं करने का लगाया आरोप

NALANDA : अपने ही पार्टी के सरकार के नुमाइंदों के खिलाफ अब जदयू कार्यकर्ताओं को आवाज उठानी पड़ रही है. वह भी मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में. अस्थावां प्रखण्ड के सैंकड़ों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनपर ग्रामीणों का कार्य नही करने का आरोप लगाया है. 

इसे भी पढ़े : बेगूसराय में आग से झुलस कर माँ-बेटी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव त्रिनयन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 13 नवंबर को हमलोग बलबापर गाँव से पैदल मार्च निकालकर प्रखण्ड कार्यालय के समीप अंचलाधिकारी का पुतला फूकेंगे. जब से अंचलाधिकारी इस प्रखण्ड में आये हैं. तब से इलाके के ग्रामीणों के वाजिब काम को भी नहीं करते है.

 इसे भी पढ़े :  अयोध्या फैसले पर बोले संजय जायसवाल, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय मील का पत्थर साबित होगा

 इस वजह स लोग कार्यालय का बार बार चक्कर लगाकर थक चुके है. ऐसे पदाधिकारी के वजह से मुख्यमंत्री की बदनामी होती है. इनके खिलाफ पूर्व में भूमि सुधार मंत्री और विभाग के प्रधान सचिव समेत जिलाधिकारी को आवेदन देकर हटाने की मांग किया गया था. लेकिन अब तक उन्हें हटाया नहीं गया है. अंत मे थक-हार कर पहले पुतला दहन कर अपना विरोध जताएंगे. उसके बाद इनका तबादला नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन और अनशन करेगें.  

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News