बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे पीएमसीएच, डेंगू पीड़ित मरीजों से की मुलाकात

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे पीएमसीएच, डेंगू पीड़ित मरीजों से की मुलाकात

PATNA : सितम्बर के आखिर में पटना में हुए लगातार बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गयी. कई इलाकों में अब जलजमाव की स्थिति नहीं है. लेकिन इसके बाद दूसरी समस्या में पाँव पसारना शुरू कर दिया है. अब पटना में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. 

इसे भी पढ़े : बड़ा फैसला: पटना में 200 मकान तोड़े जाएंगे, नाले पर बने मकानों को किया गया चिन्हित

रोज सैंकड़ों की संख्या में डेंगू से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुँच रहे हैं. इस मामले को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे आज पीएमसीएच पहुंचे. वहाँ जाकर वे डेंगू पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर रहे हैं. कई मरीजों ने केन्द्रीय मंत्री से डेंगू के दवा नहीं मिलने की शिकायत की है. 

इसे भी पढ़े :  महिला के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मरीजों की शिकायत है की डॉक्टर उन्हें देखने के लिए भी नहीं आते हैं. मरीजों की शिकायत सुनने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने जल्दी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डेंगू वार्ड आने का मुख्य उद्देश्य हालात से वाकिफ होना था. डेंगू मरीजों का हालचाल की जानकारी की. उन्होंने कहा की डेंगू से बचने के लिए सरकार तत्पर है. इससे बचाव के लिए प्रचार प्रसार भी हो रहा है. अभी तक 164 मरीज पीएमसीएच से ठीक होकर गए है. अभी 39 डेंगू के मरीज भर्ती हैं. उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है यहाँ डेंगू मरीज का इलाज हो रहा है. 

पटना से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News