बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के पानी-पानी होने पर जेडीयू नेता ने भी उठाए सवाल,कहा- अभी भी कई इलाके Venis बने हैं...पटना 'मेट्रो' की तैयारी कर रहा था ?

पटना के पानी-पानी होने पर जेडीयू नेता ने भी उठाए सवाल,कहा- अभी भी कई इलाके Venis बने हैं...पटना 'मेट्रो' की तैयारी कर रहा था ?

PATNA: राजधानी पटना के पानी में डूबने या डूबोने को लेकर नीतीश सरकार कटघरे में हैं. न सिर्फ विपक्ष बल्कि सरकार में सहयोगी बीजेपी भी नीतीश कुमार पर हमलावर है।बीजेपी ने पटना में जलजमाव को प्राकृति आपदा नहीं बल्कि प्रशासनिक आपदा करार दिया है।पटना की इस स्थिति के लिए जेडीयू के नेता भी सवाल उठा रहे हैं।

जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने भी पटना के पानी-पानी होने पर सवाल उठाया है और आश्चर्य व्यक्त किया है कि जिस पटना में हम मेट्रो चलाने की तैयारी कर रहे हों वहां अंडरग्राउंड मेट्रो में पानी है।जेडीयू नेता अजय आलोक में ट्वीट कर सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने सोशल साईट ट्वीटर पर लिखा है कि ... सारी प्रशासनिक कोशिशों के बावजूद पटना और आस पास के इलाक़े अभी तक Venis बने हुए हैं और इस Venis में dengue और malaria भी फैल रहा हैं दुखद हैं और अब आश्चर्य ये हो रहा हैं की पटना “मेट्रो “की तैयारी कर रहा था ?? Underground मेट्रो में पानी !! स्तिथि का अनुमान लगाइये ज़रा !!

Suggested News