बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कई जिलों के SP बदले गए, मानवजीत सिंह ढिल्लो बने रहेंगे पटना SSP, देखें पूरी सूची....

बिहार में कई जिलों के SP बदले गए, मानवजीत सिंह ढिल्लो बने रहेंगे पटना SSP, देखें पूरी सूची....

PATNA: बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 

अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं . प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को bmp5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है. कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी . सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है.

ये भी पढ़ें---ट्रांसफर-पोस्टिंगः IPS अधिकारियों के बाद IAS अफसर भी बदले गए, देखें पूरी सूची....

वहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी,ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है। 


Suggested News