बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाँध में पानी के रिसाव से दहशत में ग्रामीण, बाढ़ नियंत्रण विभाग की पहुंची टीम

बाँध में पानी के रिसाव से दहशत में ग्रामीण, बाढ़ नियंत्रण विभाग की पहुंची टीम

KATIHAR : कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के मोती ढाला के पास बांध से पानी रिसने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालाँकि बाढ़ नियंत्रण विभाग ने तत्परता दिखाते हुए पानी का रिसाव रोकने के लिए काम शुरू कर दिया है. बांध की मरम्मत कर वहाँ बालू की बोरियां डाली जा रही हैं. 

इसे भी देख लें : बिहार सरकार के इस विभाग के मुकदमेबाजी ने उड़ा दिए हैं होश, प्रधानसचिव से लेकर डीएम तक को लिखा पत्र

फिलहाल बाढ़ नियंत्रण विभाग ने खतरे की बात से इंकार किया है. दरअसल गंगा नदी में बढ़े जल स्तर के कारण मोती ढाला के पास पानी रिसने से लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी थी. फिलहाल बाढ़ नियंत्रण विभाग के तत्परता के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. उधर कुछ लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा की गंगा नदी का पानी रिस कर बाँध तक आ रहा है. 

इसे भी पढ़े : बिहार कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक,इन मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी ने कॉल की मीटिंग

जबकि कुछ लोगों ने बताया की चूहों के मांद बनाने से भी पानी का रिसाव होता है. उधर संभावना जताते हुए बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता अमरेश कुमार ने कहा की बाँध के दोनों किनारे गंगा का जलस्तर एक समान नहीं होने से भी बांध में रिसाव होता है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News