बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजनीतिक सरगर्मी के बीच लालू प्रसाद से मिले झारखण्ड राजद के प्रदेश अध्यक्ष, जानिए क्या हुई दोनों के बीच बातचीत

राजनीतिक सरगर्मी के बीच लालू प्रसाद से मिले झारखण्ड राजद के प्रदेश अध्यक्ष, जानिए क्या हुई दोनों के बीच बातचीत

RANCHI : शनिवार होने की वजह से आज रिम्स में इलाज करा रहे लालू प्रसाद के साथ मुलाकात का दिन होता है. शनिवार को तीन लोग लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं. आज झारखण्ड राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने लालू प्रसाद से मुलाकात की. 

इसे भी पढ़ें CAA पर संग्राम के बीच मंत्री बोले- कहीं टूट न जाए बहुसंख्यकों का सब्र, किया गोधरा कांड का जिक्र

अस्पताल से बाहर आने के बाद लालू यादव से हुए बातचीत को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सात में छह सीटों पर हमारी जीत होने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा की झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव से गहन विचार विमर्श हुआ. राजद सुप्रीमो से गठबंधन के तहत सभी सीटों पर चर्चा हुई. साथ ही एग्जिट पोल में मिल रहे रुझानों पर भी लालू यादव से बातचीत हुई.

इसे भी पढ़ें .झारखण्ड के गर्माते राजनीति के बीच लालू ने की ठंड से राहत देने की पहल, रिम्स में किया गया कम्बल वितरण 

उन्होंने गठबंधन को मिलने जा रहे बहुमत पर हर्ष जताया और सभी को बधाई दी. साथ ही गठबंधन के तहत राजद के अच्छे प्रदर्शन पर विशेष तौर पर मुझे राजद प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते बधाई दी.

 वही राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने विशेष तौर पर मतगणना के बाद राजनीतिक हालातों पर विशेष नजर रखने को कहा. साथ ही लालू यादव ने जीत रहे विधायकों को एकजुटता के साथ रखने का निर्देश भी दिया. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News