बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मांझी को जगदानंद सिंह ने दिया जवाब, बोले- लालू यादव ही कॉर्डिनेटर, जिन्हें मंजूर नहीं वो जाए बाहर

मांझी को जगदानंद सिंह ने दिया जवाब, बोले- लालू यादव ही कॉर्डिनेटर, जिन्हें मंजूर नहीं वो जाए बाहर

PATNA: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले एक ओर एनडीए में सीएम उम्मीदवार को लेकर बयानबाजी तेज है. तो दूसरी ओर महागठबंधन में तेजस्वी यादव के नाम को लेकर भी अभी तक एक राय नहीं बन पाया है. इस पर बोलते हुए आरजडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने न्यूज4नेशन से कहा है कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी और बीजेपी है. बाकि पार्टियां बनने की कगार पर है. और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव हैं, वो नेता प्रतिपक्ष भी हैं.

जगदानंद सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ही भावी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होता है. कोई भी दल महागठबंधन में आना चाहता है तो आ सकता है. पर सीएम उम्मीदवार के नाम पर कोई समझोता नहीं होगा. तेजस्वी का नाम स्वीकार होगा तभी हम आगे चर्चा करेंगे. 


जीतनराम मांझी महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने की बात कह रहे हैं. इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि महागठबंधन में बीते लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने सभी चीजों को कॉर्डिनेट कर तय की थी. सबसे बड़ा दल का नेता ही कॉर्डिनेटर होता है. आज के दिन लालू यादव ही कॉर्डिनेटर हैं  और अगर कोई उनके कॉर्डिनेटर नहीं रहने पर चर्चा करना चाहता हैं, तो वो अपने रास्ते ही तलाश कर सकता हैं. 

कौन है जो लालू यादव की जगह लेना चाहता है. मुझे उसका नाम बताया जाएं. लालू यादव को कॉडिनेटर मानकर महागठबंधन के सभी दलों को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा.

देवांशु प्रभात की रिपोर्ट 

Suggested News