बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बना परिवहन विभाग का पवेलियन, योजनाओं और सड़क सुरक्षा नियमों की मिल रही जानकारी

सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बना परिवहन विभाग का पवेलियन, योजनाओं और सड़क सुरक्षा नियमों की मिल रही जानकारी

PATNA: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में इन दिनों परिवहन विभाग का पवेलियन आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। पवेलियन में हर दिन काफी संख्या में लोग आ रहे हैं और योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। परिवहन भवन के नाम से खूबसूरत और आकर्षक पवेलियन का निर्माण परिवहन विभाग, जिला परिवहन कार्यालय छपरा की ओर से तैयार किया गया है। 

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आम लोगों की जानकारी और सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए विशेष रूप से परिवहन विभाग का पवेलियन तैयार कराया गया है। मेले में काफी संख्या में लोगो का आना जाना होता है। कोशिश है इस पवेलियन के माध्यम से लोग परिवहन विभाग की योजनाओं को जान सकें और उसका लाभ ले सकें। 

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की योजनाओं के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पवेलियन के मुख्य प्रवेश द्वार पर ज़ेबरा क्रॉसिंग और यातायात जागरूकता थीम पर बनाया गया है। हॉल के बाहर और अंदर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यातायात के नियमों का पालन कर कैसे लोग खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं इस बारे में भी बताया गया है।

परिवहन सचिव ने बताया कि सोनपुर मेले में घूमने के दौरान लोग परिवहन भवन पवेलियन में ऑन स्क्रीन सिमुलेटर के माध्यम से ड्राइविंग कुशलता की जांच कर सकते हैं। इसके लिए सिमुलेटर की व्यवस्था की गई है। परिवहन भवन पवेलियन में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, ऑनलाइन वाहन परमिट, ऑनलाइन ड्राइविंग लाईसेंस और सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी लोगों को मिल रही है।

Suggested News