बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखण्ड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने स्टीफन मरांडी, पद और गोपनीयता की ली शपथ

झारखण्ड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने स्टीफन मरांडी, पद और गोपनीयता की ली शपथ

RANCHI : झारखण्ड विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के रूप में स्टीफन मरांडी ने शपथ ले लिया है. राजभवन के दरबार हाल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद थे. वहीँ शपथ ग्रहण के दौरान शिबू सोरेन भी राजभवन में थे. 

इसे भी पढ़े : सीएए और एनआरसी को लेकर सड़क पर उतरी मदरसा की छात्र- छात्राएं, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाये नारे

सोरेन सरकार का फैसला 

स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर मनोनीत करने का फैसला हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल के पहली बैठक में किया गया था. अब स्टीफन मरांडी ही नवनिर्वाचित विधायको का शपथ ग्रहण कराएँगे. शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा की चुनाव के दौरान जो गैप हो गया था. उसे पूरा करने के लिए उन्हें मनोनीत किया गया है. वे कई फाइलों का निपटारा करेंगे. खासकर जो जरुरी फाइल है. उसका निष्पादन किया जायेगा.  

इसे भी पढ़े : झारखण्ड में जल्द भरी जाएँगी सरकारी पदों की रिक्तियां, बोले हेमंत सरकार में मंत्री रामेश्वर उराँव

पुराने भवन में शपथ ग्रहण 

झारखण्ड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन कर दिया गया है. लेकिन पुराने भवन में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा. हेमंत सोरेन की सरकार ने इसके लिए राजभवन से आग्रह किया है. इसके लिए तीन दिनों के विधान सभा का सत्र आहूत किया गया है. छह जनवरी को पंचम झारखंड विधानसभा का प्रथम सत्र आयोजित किया जाएगा. 

इसे भी पढ़े : खुशखबरी: RBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी हजारों की सैलरी

7 जनवरी को शपथ ग्रहण 

7 जनवरी स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. इसी दिन विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद 11:30 बजे दिन में झारखंड विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वित्तीय वर्ष 2019-2020 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी भी पेश किया जाएगा. 8 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद, सरकार का उत्तर तथा मतदान होगा. 


Suggested News