बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अभद्र टिप्पणी को लेकर अपने अधिकारी के खिलाफ महिला आयोग पहुंची पीड़िता, 15 नवम्बर को होगी अगली सुनवाई

अभद्र टिप्पणी को लेकर अपने अधिकारी के खिलाफ महिला आयोग पहुंची पीड़िता, 15 नवम्बर को होगी अगली सुनवाई

PATNA : वन विभाग के अधिकारी के अभद्र टिप्पणी को लेकर महिला कर्मचारी आज राज्य महिला आयोग के दफ्तर पहुंच गयी. उसने  आयोग में अपना पक्ष रखा है. आयोग में इस मामले की अगली सुनवाई 15 नवम्बर को रखा गया है. बताया जा रहा है की सुनवाई में आरोपी डीएफओ को भी बुलाया जा सकता है. 

इसे भी पढ़े : स्नान करने के दौरान गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में छाया मातमी सन्नाटा

क्या है मामला 

राजधानी पटना में एक सरकारी दफ्तर के अधिकारी का अपने ही विभाग के महिला कर्मचारी पर अभद्र टिप्पणी करने का ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. ऑडियो में साफ-साफ एक अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारी के विषय में अपशब्द कहे जा रहे है. यह ऑडियो वन विभाग के डीएफओ शशि शेखर की बताई जा रही है. घटना के बाद महिला कर्मचारी द्वारा उनके खिलाफ बड़े अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. 

इस मामले को लेकर न्यूज4नेशन से पीड़िता ने बताया कि वह वन विभाग में अनुकंपा के आधार पर निम्न लिपिक के पद पर कार्यरत है  वह अपना काम पूरी जिम्मेवारी के साथ करती है, लेकिन डीएफओ द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा है. उसने बताया कि मेरी 3 दिनों की प्रतिनियुक्ति चिड़ियाखाना में की गयी है. इसकी वजह से मैं किसी को फ़ाइल नही दे पाई. 

इसे भी पढ़े : मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों ने 65 वर्षीय वृद्ध को मारी गोली, स्थिति नाजुक

उसके बाद डीएफओ ने बड़ा बाबू सुनील कुमार मिश्रा से कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद कुमार के मोबाइल पर बात किया था और बड़ा बाबू से मेरे विषय में जानकारी ली. इस दौरान जब बड़ा बाबू ने उन्हें बताया कि 3 दिनों के लिए उसकी प्रतिनियुक्ति जू में हुई है तो वे भड़क उठे और मेरे उपर अभद्र टिप्पणी करने लगे. डीएफओ ने कहा कि ठुमका लगाने चिड़ियाखाना गई है. जिसका बड़ा बाबू ने प्रतिरोध भी किया. उसने बताया कि इस घटना के बाद से वह खुद को कार्यालय में असहज महसूस कर रही है.

कुंदन की रिपोर्ट



Suggested News