बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गुरुजी के आवास पर लगने लगा जेएमएम के विजयी प्रत्याशियों का जमावड़ा, थोड़ी देर बाद होने वाली है विधायक दल बैठक

गुरुजी के आवास पर लगने लगा जेएमएम के विजयी प्रत्याशियों का जमावड़ा, थोड़ी देर बाद होने वाली है विधायक दल बैठक

RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव में इसबार बीजेपी को जेएमएम ने बड़ी पटखनी देते हुए सबसे बड़े दल के रुप में उभर कर सामने आई है। जेएमएम ने 81 में 30 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं प्रदेश की सत्तासीन बीजेपी महज 25 सीटों पर सिमट कर रह गई है। 

झारखंड में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एकबार फिर सीएम के पद पर आसीन होने जा रहे है। इसे लेकर जेएमएम के संस्थापक व हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के आवास पर जेएमएम विधायक दल की बैठक होने जा रही है। 

बैठक में शामिल होने के लिए विजयी प्रत्याशियों के गुरुजी के आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। हेमंत सोरेन पहले से ही शिबू सोरेन के आवास पर मौजूद है। वहीं अभी मनोहरपुर से चुनाव जीती जोबा मांझी और टूंडी से जीत हासिल किये मथुरा महतो उनके आवास पर   पहुंचे है। 

न्यूज4नेशन से बातचीत में मथुरा महतो ने कहा कि प्रदेश की रघुवर सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गई थी। उसे जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं रह गया था। प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त थी और इन्ही जमीन मुद्दों की अनदेखी किये जाने के कारण बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। अब जनता ने उन्हे जनादेश दिया है। प्रदेश की बिगड़े हालात को दुरुस्त करने का काम उनकी सरकार करेगी।  

बता दें कि शिबू सोरेन के आवास पर जेएमएम विधायक दल की बैठक होने जा रही है। जिसमें हेमंत सोरेन को औपचारिक तौर पर विधायक दल का नेता चुना जाना तय है। 

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News