बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लैंडमाइंस विस्फोट के बाद सर्च करने के दौरान लोहरदगा में फिर हुआ विस्फोट, सीआरपीएफ का जवान घायल

लैंडमाइंस विस्फोट के बाद सर्च करने के दौरान लोहरदगा में फिर हुआ विस्फोट, सीआरपीएफ का जवान घायल

LOHARDAGA : लोहरदगा जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन लैंडमाइंस विस्फोट की घटना हुई है. इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल जवान की पहचान अभिजीत उरांव के रूप में हुई है. सीआरपीएफ जवानों द्वारा घायल जवान को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े : अब एनपीआर के विरोध में उतरे कन्हैया, कहा एनपीआर के अंडे से निकलेगी एनआरसी की मुर्गी

बताया जा रहा है कि लोहरदगा जिले के बगडू थाना अंतर्गत केकरांग झरना के समीप डहू झरिया में जलावन की लकड़ी लाने के लिए गई हुई ग्रामीण महिलाएं लैंडमाइंस विस्फोट की चपेट में आ गई थी. जिससे एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई थी. 

इसे भी पढ़े : बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, वार्ड सदस्य को घर में घुसकर मारी गोली

जबकि इस घटना में चार महिलाएं और किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बुधवार को घटना को लेकर सर्च अभियान में निकली सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा को लेकर आरओपी लगा रही थी. इसी दौरान फिर एक बार लैंडमाइंस विस्फोट हो गया. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 158 बटालियन का जवान अभिजीत उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान का बायां पैर उड़ गया है. घटना के बाद सीआरपीएफ जवानों ने तत्काल घायल जवान को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. 

इसे भी पढ़े : विपक्ष हमारे खिलाफ दुष्प्रचार और अफवाह फैलाने में सफल रहा : रघुवर दास

घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट प्रभात कुमार संदवार सहित सीआरपीएफ के अधिकारी और जिला पुलिस बल के अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां घायल के इलाज को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए. इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के अलावे पुलिस प्रशासन के लोग भी सकते में हैं. 

कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News