बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जॉर्ज साहब की पहली पुण्यतिथि आज, याद में एक अदना सा ट्वीट भी नहीं कर पाए सीएम नीतीश

जॉर्ज साहब की पहली पुण्यतिथि आज, याद में एक अदना सा ट्वीट भी नहीं कर पाए सीएम नीतीश

PATNA: जॉर्ज फर्नाडिस की आज पहली पुण्यतिथि है. आज ही की दिन 2019 में महान समाजवादी नेता और देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज साहब का निधन हुआ था. जॉर्ज फर्नाडिस से निधन के बाद बिहार में 2 दिनों की राजकीय शोक की घोषणा सीएम नीतीश के तरफ से की गई थी. जार्ज साहब के निधन की सूचना पाकर मुख्यमंत्री अपने आप को रोक नहीं पाए थे और रो पड़े थे.

उनके निधन के आज एक साल हो गए है. पहली पुण्यतिथि पर जेडीयू नेताओं के तरफ से खामोशी देखी जा रही है. जार्ज साहब का जेडीयू को खड़ा करने में अमूल्य योगदान था. लेकिन पहली पुण्यतिथि पर उनकी याद में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है. वहीं सीएम नीतीश की तरफ से भी सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि संदेश नहीं दिया गया है.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लोगों ने जीते जी ही महान समाजवादी जॉर्ज साहब को भुला दिया था वैसे में मरने के बाद अब कौन याद करेगा. भले ही आज उनके शिष्य ही क्यों ना बिहार की सत्ता में हों.बता दें कि जॉर्ज फर्नांडिस को मरणोपरांत पद्मविभूषण दिए जाने पर सीएम नीतीश ने खुशी जाहिर की थी. लेकिन पहली पुण्यतिथि पर किसी तरह का कोई श्रद्धांजलि सभा नहीं आयोजित किए जाने पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.    

आपको बता दें जॉर्ज फर्नांडिस के साथ अपने पुराने संबंध को याद करते हुए नीतिश कुमार ने कहा था- उनकी लीडरशिप और मार्गदर्शन में एक नई पार्टी का गठन किया गया था। मैनें जो कुछ भी सीखा और लोगों की सेवा के लिए जो किया उसमें उनका मार्गदर्शन काफी महत्वपूर्ण रहा। यह निश्चित है कि सभी को जाना है। लेकिन, हम सभी के लिए यह बेहद दुखद घड़ी है। उनके मार्गदर्शन और जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई के उनके मार्गदर्शन को मैं कभी नहीं भुला सकूंगा।”

Suggested News