बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

76 साल पहले जहाँ नेताजी ने फहराया था आज़ादी का झंडा, वहाँ पहुंचकर भावुक हो गए केन्द्रीय मंत्री, पढ़िए पूरी खबर

76 साल पहले जहाँ नेताजी ने फहराया था आज़ादी का झंडा, वहाँ पहुंचकर भावुक हो गए केन्द्रीय मंत्री, पढ़िए पूरी खबर

PATNA : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा प्रथम ध्वजारोहण की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर पोर्ट ब्लेयर में ध्वजारोहण किया और मार्च की सलामी ली. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि यह एक गौरवशाली पल रहा. अंडमान निकोबार दीप समूह भारत के स्वतंत्रता का एक अनमोल प्रतीक है. जिस तरह से यहां पर देशभक्तों को यातनाएं दी जाती थी, सजा दी जाती इसे सुन कर ही रूह कांप जाती है. यहां देशभक्तों का शरीर भले ही टूट जाता था, लेकिन हौसला नहीं. यहां आकर असीम उर्जा का अनुभव हो रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के बहुमूल्य अनमोल नायक हैं. उन्होंने सर्वप्रथम आजादी का झंडा जिसे अब सुभाष चंद्र बोस द्वीप कहा जाता है, वहां फहराया था. इस जगह पर मुझे आज ध्वजारोहण करने का मौका मिला. आज सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर 150 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ है. इस अवसर पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डी के जोशी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. 

बताते दें कि 30 दिसंबर 1943 में पहली बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर के रॉस द्वीप में जिसे अब सुभाष दीप कहा जाता है वहां आजाद हिंद फौज का झंडा फहराया था. ज्ञात हो कि 30 दिसंबर 2018 को 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया था. 

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के कक्ष को देख भावुक हुए केंद्रीय राज्य मंत्री 

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे सेल्यूलर जेल जाकर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी के कक्ष को नमन किया. शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. उन्होंने बताया कि मन काफी उद्वेलित था. जब 12'×7' फीट के कक्ष को देखा. जिसमे केवल एक रोशनदान था. उन्हें 10 वर्ष तक भयंकर यातनाएं दी गयी, जिसका स्मरण करते ही मन विचलित हो उठा. ऐसा अमानवीय व्यवहार तो जानवरों के साथ भी नहीं होता है. उनके कक्ष में शांति का अनुभव हुआ. उन्हें याद करते हुए आंखों से अश्रु धारा प्रवाहित होने लगा. ऐसे वीर भूमि जहां यातनाओं को सहन करके भी हमारे सेनानी कभी दिग्भ्रमित नहीं हुए और भारत माता की जय, वंदे मातरम कहते हुए सूली पर चढ़ गए.  इस पुण्य भूमि को नमन करके यहां की माटी का तिलक लगाया और संकल्प लिया कि अपने शरीर के रक्त का एक एक कतरा देश के लिए न्योछावर करूँगा. 

सीएए पर जनता को गुमराह कर रहे हैं विपक्षी दल

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा पोर्ट ब्लेयर के स्वराज द्वीप पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर  विपक्षी दल गलत बयान बाजी कर रहे हैं. जनता को उकसाने का कार्य कर रहे हैं, जो निंदनीय हैं. उन्होंने कहा कि सर्व धर्म समभाव वाला यह देश है. इस अधिनियम से सर्वधर्म समभाव को और अधिक मजबूती मिलेगी. यह नागरिकता देने वाला कानून है, लेने वाला नहीं. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे. 

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News