बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को जंगल राज से जनता राज तक पहुंचाया :अमित शाह

 नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को जंगल राज से जनता राज तक पहुंचाया :अमित शाह

PATNA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने रविवार को बिहार में बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली  'बिहार जनसंवाद'को संबोधित किया. यह रैली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के काम की रिपोर्ट देने के लिए थी. उन्‍होंने केंद्र की उपलब्धियों को गिनाते हुए बिहार की नीतीश सरकार की भी सराहना की, शाह ने कहा कि NDA ने बिहार में जगंल राज से जनता राज तक पहुंचाया. कयासों पर लगाम देते हुए यह भी दुहराया कि एनडीए अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में दो तिहाई बहुमत के साथ जीतेगी.

शाह ने कोरोना काल में विपक्ष द्वारा रैली का विरोध करने पर उन्‍होंने तंज किए तथा साफ़ किया कि यह राजनीतिक रैली नहीं है.गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हम लालटेन राज से एलईडी युग में, लूट एंड ऑर्डर से लॉ एंड ऑर्डर, लाठी राज से कानून राज तक, जंगलराज से जनता राज तक बाहुबल से विकास बल तक, चारा घोटाले से डीबीटी तक आए हैं. 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- जनता कर्फ्यू भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के अंदर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि देश के एक नेता की अपील पर कोई पुलिस बल प्रयोग किए बगैर पूरे देश ने घर के अंदर रहकर अपने नेता की अपील का सम्मान किया. चाहे उन्होंने थाली और घंटी बजाने को कहा, चाहे दीया जलाने को कहा, चाहे सेना के जवानों द्वारा आकाश से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाने की बात हो, ये सब मोदी जी की अपील ही थी. कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक प्रोपेगेंडा कहा, मगर जो कह रहे हैं उनको ये मालूम नहीं है कि ये राजनीतिक प्रोपेगेंडा नहीं है बल्कि ये देश को एक बनाने की मुहिम है.

शाह के निशाने पर तेजस्वी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं विपक्ष को पूछना चाहता हूं कि आपने क्या किया, आप थे कहां? हमने प्रयास किया है हजारों लोगों को ट्रेन से पहुंचाया, खाना दिया, क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाया वहां सुविधाएं दी गईं.

Suggested News