बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानीवासी पहले पानी और अब महामारी की झेल रहे मार, सीएम दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड और विपक्ष हरियाणा में ले रहा मजा : पप्पू यादव

राजधानीवासी पहले पानी और अब महामारी की झेल रहे मार, सीएम दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड और विपक्ष हरियाणा में ले रहा मजा : पप्पू यादव

PATNA : पूर्णिया के पूर्व सांसद व जाप प्रमुख पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पप्पू यादव ने कहा कि राजधानीवासी पहले पानी की मार और अब महामारी की मार झेल रहे है और सीएम दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड और विपक्ष हरियाणा में मजा ले रहा है। मैं पूछना चाहता हूं इनलोगों ने बिहार को किसके भरोसे छोड़ा है। 

दशहरा के समय तीन दिनों तक हुई लगातार बारिश ने पटना को डूबोकर रख दिया। राजधानी पटना के अधिकांश इलाकों में बाढ़ जैसे हालत कई दिनों तक बने रहे। प्रशासन द्वारा जलजमाव से निजात दिलाने के पंप सेट लगाए गए, बावजूद इसके अबतक पटना के कई इलाके जलजमाव की मार झेल रहे हैं। वहीं अब इन इलाकों में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। राजधानी के कई इलाके डेंगू की चपेट में है। 

डेंगू और मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए पप्पू यादव ने राजधानीवासियों को अपनी ओर से 1 दर्जन फॉगिग मशीन भेंट की है। फॉगिग मशीन को पटना के विभिन्न इलाकों में रवाना करने के दौरान पप्पू ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि पटना के जलमग्न क्षेत्रों से पानी निकालने के नाम पर अबतक करोड़ो रुपये खर्च कर दिय़ गये, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पप्पू ने कहा कि पानी निकालने के नाम पर 13 दिनों के अंदर सरकार ने 4 करोड़ रुपये खर्च कर दिये, लेकिन पानी नहीं निकला। बुडको द्वारा यह पैसा खर्च किया गया। अब पटना की जो स्थिति है उससे यह साफ है कि डीजल के नाम इन पैसों का कैसे बंदरबांट हुआ है। 

पप्पू यादव ने कहा कि राजधानीवासी पहले पानी की मार और अब महामारी की मार झेल रहे है और सीएम दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड और विपक्ष हरियाणा में मजा ले रहा है। मैं पूछना चाहता हूं इनलोगों ने बिहार को किसके भरोसे छोड़ा है। 


कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News