बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेसक्यू के इंतजार में गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियां, रात से भूखी हैं सभी, प्रशासन का कोई रिस्पांस नही

रेसक्यू के इंतजार में गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियां, रात से भूखी हैं सभी, प्रशासन का कोई रिस्पांस नही

PATNA : पटना की स्थिति1975 में आई भयानक बाढ़ के समान हो गई है।राजधानी के कई मुहल्ले बहादुरपुर,पत्रकारनगर,कंकड़बाग,किदवईपूरी, एस के पूरी तरह डूबा हुआ है। लोगो की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गयी है। वहीं प्रशासन इनकी मदद की बजाए सोया हुआ है। 

आलम यह है कि प्रशासन के किसी अधिकारी या कर्मचारी को फोन करने पर कोई रिसीव नहीं कर रहा तो कोई टरका दे रहा है। यह कह कर कि मैं यह नंबर दे रहा हूं, उस इलाके की जिम्मेदारी मेरी नहीं है। मतलब स्पष्ट है कि जिला प्रशासन पटना में पूरी तरह फेल कर चुका है।

येे भी पढ़ें---मंत्री की पत्नी ने फेसबुक पर डाला भावुक पोस्ट, पति पर मारपीट के साथ लगाए कई गंभीर आरोप

सबसे विकट समस्या पटना के बाहर से आकर हॉस्टलों में रहकर पढ़ाई कर रही छात्राओँ के साथ हो गई है। पटना के राजेन्द्र नगर रोड़ नंबर-10 बी में अवस्थित मैना कुटी में चल रहे गर्ल्स छात्रावास की छात्राएं पिछले 24 घंटे से भूखे-प्यासे है। हॉस्टल का निचला हिस्सा पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। छात्राएं वहां से निकालने की गुहार प्रशासन से लगा-लगाकर थक चुकी हैं। यहां तक की बच्चियों ने डीएम से भी गुहार लगाई है, लेकिन अभीतक उन्हें कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है।

ये भी पढ़ें---सम्प हाउस फेल-पटना पानी मे गेल, मेंटेनेंस के पैसा के हो गेलई खेल, शहर के साथे सुशासन डूब गेल 

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News