बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यसचिव ने कहा,इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिये तैयार रहें लोग,अगले 48 घण्टे बिहार के लिये भारी...

मुख्यसचिव ने कहा,इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिये तैयार रहें लोग,अगले 48 घण्टे बिहार के लिये भारी...

PATNA: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में बदले मौसम के मिजाज को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लोगों को अलर्ट किया है। मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों को इमरजेंसी के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2-3 दिनों तक कई जिलों में रेड अलर्ट जारी रहेगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रभावित इलाकों में पानी और भरने की संभावना है। उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में ट्रैक्टर और बसों की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को वहां से निकाला जा सके।

बता दें कि बिहार बारिश से बेहाल है। भारी बारिश के बाद सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है। कई जगहों पर रेल ट्रैक पर भी पानी जमा है। राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज में वार्ड और आईसीयू तक में भी पानी भर गया है।


Suggested News