बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दस 'खास' अफसरों पर नीतीश सरकार की 'बरसी' कृपा, 87 अधिकारियों की लिस्ट में वो 10 भाग्यशाली नाम जिन्हें मिला एक और मौका,जानें...

दस 'खास' अफसरों पर नीतीश सरकार की 'बरसी' कृपा, 87 अधिकारियों की लिस्ट में वो 10 भाग्यशाली नाम जिन्हें मिला एक और मौका,जानें...

PATNA : बिहार में 2 सितंबर को बड़े पैमाने पर आईएएस और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया । सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 87 अफसरों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया। नीतीश सरकार ने कई अनुमंडलों के एसडीओ  के अलावे डीडीसी और अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया। 87 अधिकारियों में 37 अनुमंडलों के एसडीओ का स्थानंतरण किया गया है। इनमें से 10 अफसर भाग्यशाली निकले। राज्य सरकार की 10 अधिकारियों पर फिर से कृपा बरसी है। इस तरह से 10 अधिकारियों को फिर से एसडीओ बनने का मौका मिल गया है। 

10 भाग्याशाली अफसर फिर से बने एसडीओ 

भाग्यशाली निकले अधिकारियों को फिर से दूसरे अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है। गुरूवार को जिन 87 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ उस लिस्ट में वो 10 अधिकारी शामिल हैं। जो अधिकारी फिर से एसडीओ बने हैं उनमें मोतिहारी सदर के एसडीओ प्रियरंजन राजू को भभुआ एसडीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है।

ये भी पढ़ें---मेहरबान नीतीश सरकार! महीने भर पहले पटना ADTO को मुजफ्फरपुर DTO बनाया...अब SDO बना दिया, 8 सालों से परिवहन OSD पर भी 'बरस' रही कृपा

जानें वो कौन अधिकारी हैं जो फिर से बने एसडीओ

अनिल कुमार रमण-एसडीओ हथुआ से शेरघाटी, मनोज कुमार एसडीओ नीमचक बथानी से जहानाबाद, विजयंत-एसडीओ विक्रमगंज से औरंगाबाद सदर, ज्ञानप्रकाश-एसडीओ सिकरहना से मुजफ्फरपुर पूर्वी, वृजेश कुमार को एसडीओ चकिया से मुजफ्फरपुर पश्चिमी, विनोद कुमार एसडीओ पूर्णिया से बेतिया सदर, शंभुनाथ झा- एसडीओ सहरसा से बेनीपुर, प्रदीप झा -एसडीओ बेनीपुर को सहरसा सदर, राजेश्वरी पांडेय-एसडीओ पूर्णिया से बारसोई और प्रियरंजन राजू  को मोतिहारी सदर एसडीओ से भभुआ का एसडीओ बनाया गया है. 

Suggested News