बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रशांत किशोर का हमला जारी है, ट्विटर पर CAA और NRC को लागू होने से रोकने का दिया टिप्स

प्रशांत किशोर का हमला जारी है, ट्विटर पर CAA और NRC को लागू होने से रोकने का दिया टिप्स

पटना : जेडीयू वाले प्रशांत किशोर ने नागरिकता कानून पर जो रार ठाना है उससे पीछे हटने को तैयार नहीं हो रहे हैं. प्रशांत किशोर लगातार नागरिकता कानून को लेकर मुखालफत कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने आज रविवार को फिर ट्वीट कर CAA और NRC को लागू होने से रोकने के लिए टिप्स दिए हैं. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा है कि #CAA_NRC को लागू होने से रोकने के के दो प्रभावी तरीके हैं; (1) सभी प्लेटफार्मों पर अपनी आवाज उठाकर शांतिपूर्वक विरोध जारी रखें, और (2) सुनिश्चित करें कि सभी 16 गैर बीजेपी सीएम अपने राज्यों में एनआरसी को अपने राज्य नकार दें। बाकी सब कुछ महत्वपूर्ण है क्योंकि वे काफी हद तक टोकन हैं.

आपको बता दें कि जेडीयू वाले प्रशांत किशोर नागरिकता कानून को लेकर पार्टी लाइन के खिलाफ हटकर खुलकर बयानबाजी कर रहे थे.लेकिन सीएम नीतीश कुमार के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद प्रशांत किशोर ने थोड़ा लाइन चेंज कर लिया है वो अब इस विरोध में पार्टी को बीच में नहीं ला रहे हैं जबकि अब CAA और NRC को लागू होने से रोकने का टिप्स दे रहे हैं.

Suggested News