बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वाल्मीकिनगर इको पार्क के दीदार के लिए और करना होगा इन्तजार, नए साल में हो सकती है शुरुआत

वाल्मीकिनगर इको पार्क के दीदार के लिए और करना होगा इन्तजार, नए साल में हो सकती है शुरुआत

BAGAHA : वाल्मीकिनगर में इको पार्क के दीदार के लिए अभी लोगों को और इन्तजार करना होगा. ईको पार्क के माध्यम से प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहारने का सपना अभी अधूरा सा प्रतीत हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसके उद्घाटन के बाद पर्यटकों के लिए इसे बंद कर दिया गया है. जानकारों की मानें तो अभी पार्क की सारी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है. जलसंसाधन विभाग को अभी तक इको पार्क हैंडओवर नहीं किया गया है. जिससे पार्क देखने की हसरत लिए वाल्मीकिनगर आने वाले सैलानियों को मायूस होना पड रहा है. शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से सुकून पाने के लिए वाल्मीकिनगर में लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है. हालांकि प्रकृति के करीब लाने के लिए जलसंसाधन विभाग ने एक खास पहल की है. पार्क इतना आकर्षक और इको फ्रेंडली है कि बच्चे तो क्या, बड़े भी इसमें समय बिताना चाहते हैं. 

नए साल में हो सकती है शुरुआत  

इस पार्क में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूला, खिलौने से लेकर वाद्य यंत्र तक मौजूद है. वहीँ हरी घास और विभिन्न प्रकार के पौधे  शुद्ध वातावरण प्रदान करने में सहायक है. जबकि पार्क में टहलने आने वाले लोगों के बैठने की भी उपयुक्त व्यवस्था की गई है. वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटक भी ईको पार्क में घूमने और सकून के पल गुजार सकेंगे. पर्यटकों के मनोरंजन के लिए यहां कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. सूत्रों की माने तो नए साल में इस पार्क की शुरुआत हो सकती है.  

गार्डेन : पार्क में एक गार्डेन भी है. यहां गुलाब की कई किस्में लगायी गयी है. इसे देशी और विदेशी पौधों से सजाया गया है. यहां पर्यटकों के बैठने और घूमने के लिए ट्रैक का निर्माण भी किया गया है. 

चिल्ड्रेन पार्क : चिल्ड्रेन पार्क भी इस इको पार्क का हिस्सा होगा. इस सम्बन्ध में गंडक बराज के अधीक्षण अभियंता रंजन कुमार ने बताया कि इको पार्क अभी जलसंसाधन विभाग को सुपुर्द नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Suggested News