बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के एक BDO ने IAS अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी,कहा- आपका आरोप गलत है....अपमानित करना बंद करें,वरना.......

बिहार के एक BDO ने IAS अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी,कहा- आपका आरोप गलत है....अपमानित करना बंद करें,वरना.......

PATNA: बिहार में एक आईएएस अधिकारी और एक बीडीओ के बीच जारी जंग का लेटर लगातार वायरल हो रहा है।पहले आईएएस अधिकारी जो डीडीसी के पद पर कार्यरत्त हैं उनका बीडीओ को लिखा गया पत्र वायरल हुआ ।उसके जवाब में बीडीओ ने जो डीडीसी को पत्र लिखा है वह भी वायरल हो गया .दोनों अधिकारियों का वो पत्र न्यूज4नेशन के पास है।

बीडीओ ने डीडीसी को दिया जवाब..पढिए

बांका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने आईएएस अधिकारी जो बांका के डीडीसी के पद पर पदस्थापित हैं उनको जवाब दिया है।अपने पत्र में बीडीओ ने लिखा है कि आप 23 जनवरी को बौंसी प्रखंड मुख्यालय में आकर मेरे अधीनस्थ को बोले की तुम्हारा बीडीओ पैसा लेता जो कि सीथे-सीथे मेरे अधीनस्थ के सामने अपमानित करना प्रतीत होता है।साहब....मेरा ऐसा संस्कार नहीं है।मार्च 2019 में हमने बौंसी प्रखंड के बीडीओके रूप में ज्वाइन किया हूं।उस समय पीएम आवास योजना में बौंसी प्रकंड जिला में 11 वें स्तान पर था।हमने मिहनत कर चौथे स्थान पर लाया।

बीडीओ ने आगे अपने पत्र में लिखा है कि डीडीसी साहब आपके इस तरह की मर्यादित भाषा का प्रयोग हमें हतोत्साहित करने के साथ मानसिक तौर पर प्रताडित करने का भी प्रयास है।आगे इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग न करें.........। 

ये भी पढ़ें-----BDO के नहीं हुए दर्शन तो IAS अफसर खुद पहुंच गए ब्लॉक, मुलाकात के लिए फऱियाद भी लगाई लेकिन विफल रहे DDC....पढ़िए NEWS4NATION की खास रिपोर्ट

बीडीओ ने मुलाकात नहीं की तो खुद प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे डीडीसी

बांका के डीडीसी ने बौंसी बीडीओ को 25 जनवरी को पत्र लिखा था।उन्होंने बीडीओ को लिखे पत्र में कहा था कि हमें बांका जिले में पदस्थापन के 4 महीनों के उपरांत आप के दर्शन से वंचित रहा. इसलिए मन व्याकुल होकर स्वयं ही बौसी प्रखंड में आपके दीदार हेतु जा निकला था. वहां संध्या 4:00 बजे पहुंच कर भी हमें निराशा हाथ लगी, मान्यवर अपने दिन की चर्या अल्प समय में निपटा कर विश्राम हेतु प्रस्थान कर चुके थे. हमने सूचनार्थ एक दो व्यक्तियों को आपके सम्मुख फरियाद लेकर भेजा ,पर शायद आपकी हमें अनुग्रहित करने की इच्छा नहीं थी.

आपके आने से गजब की शांति आई है

 अपनी चिट्ठी में डीडीसी ने अंत में लिखा है की आप धन्यवाद के पात्र हैं .आप के पदस्थापन से बौसी प्रखंड में एक अद्वितीय शांति जरूर आई है, जो बाकी सरकारी दफ्तरों में नहीं मिलती है. ना कोई जनप्रतिनिधि ना कोई लाभुक और ना फरियादी. डीडीसी ने लिखा है कि बीडीओ साहब आप की मर्यादा को जो ठेस पहुंची है अपनी इस प्रशंसनीय उपलब्धियों से उसकी मरम्मति करना सुनिश्चित करेंगे।

पत्र हो गया वायरल

डीडीसी ने यह पत्र 25 जनवरी को बौंसी प्रखंड के बीडीओ को लिखा है।डीडीसी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच वार्तालाप का पत्र वायरल हो गया है।

Suggested News