बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में गरजे जेपी नड्डा, कहा- अब किसी अभिनंदन को नहीं जाना होगा सीमा पार, हमारे पास अब राफेल

पटना में गरजे जेपी नड्डा, कहा- अब किसी अभिनंदन को नहीं जाना होगा सीमा पार, हमारे पास अब राफेल

PATNA : बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे कैलाशपति मिश्रा की पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे। पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने अपनी सरकार द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया। वहीं कार्यक्रम के संबोधन के दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और उसकी नीतियां रही। 

जे.पी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। रक्षा के क्षेत्र में देश आज काफी मजबूत स्थिति में है। आज हमारे पास 36 राफेल विमान है। आज स्थिति यह है कि अब किसी अभिनंदन को सीमा पार करने जरुरत नहीं होगी। बल्कि हम अपनी सीमा के अंदर दुश्मन का  सर्वनाश कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। यह मोदी का करिश्मा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति प्रोटोकॉल तोड़ पीएम मोदी के निजी कार्यक्रम में शिरकत किया। वहीं उन्होंने कहा कि कैलाशपति मिश्र ने पार्टी के आधार स्तंभ थे। उन्होंने जाति की राजनीति करने बिहार को एकसूत्र में बांधने का काम किया था। 

नड्डा ने कहा कि यह कैलाशपति मिश्र की देन ही है कि आज बिहार बीजेपी इतनी मजबूत है कि पिछले 15 सालों से सरकार में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र की सरकार बिहार की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर रही है। बिहार के दरभंगा में बहुत जल्द एक और एम्स का निर्माण होगा।

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News