बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिव्यांग कुंदन पांडे ने की 25 किलोमीटर की पदयात्रा, लोगों को दिव्यांग जनों के किया जागरूक

दिव्यांग कुंदन पांडे ने की 25 किलोमीटर की पदयात्रा, लोगों को दिव्यांग जनों के किया जागरूक

NALANDA : दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. दिव्यांगों को अगर सहायता मिले तो वे भी अन्य लोगों की तरह समाज में कुछ करके दिखा सकते हैं. ऐसा ही मिसाल नालंदा जिले के दिव्यांग खिलाडी कुंदन पाण्डेय ने पेश किया है. उन्होंने नालंदा जिला के स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर वेन प्रखंड के एकसारा गांव से पैदल यात्रा कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया. 

इसे भी पढ़े : पश्चिम चंपारण पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 305 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

बैसाखी के सहारे उन्होंने बिना रुके करीब 25 किलोमीटर की यात्रा तय की. वेन से अपनी यात्रा प्रारंभ कर उन्होंने बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान पहुँच कर अपनी यात्रा को संपन्न किया. बताते चलें की कुंदन पाण्डेय को दिव्यांग रत्न समेत कई सम्मानों से उन्हें अब तक सम्मानित किया जा चुका है.  

इसे भी पढ़े : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गांधी परिवार का SPG सुरक्षा घेरा होगा ख़त्म! अब मिलेगी Z+ सिक्योरिटी

बिहारशरीफ पहुँचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा फूल माला से लाद कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके कुंदन कुमार पांडेय ने कहा कि गांव से चलकर शहर की ओर आए हैं. क्योंकि आज भी गांव में दिव्यांगों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. दिव्यांगों को अगर सुविधा मिले तो वे भी आगे आकर कोई काम कर सकते हैं. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News