बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने PM मोदी के प्रधान सचिव से फोन पर की बात, फरक्का बराज से जल निकासी करने का किया आग्रह

CM नीतीश ने PM मोदी के प्रधान सचिव से फोन पर की बात, फरक्का बराज से जल निकासी करने का किया आग्रह

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा से टेलिफोन पर बात की है। सीएम नीतीश ने गंगा नदी में बढ़े जलस्तर को लेकर फरक्का बराज से समुचित जल निकासी करने का अनुरोध किया है जिससे बिहार में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।

इसके अलावा सीएम के निर्देश पर जल संसाधन विभाग से अभियंताओं की एक टीम अगले आदेश तक फरक्का बराज के लिए प्रतिनियुक्त कर दी गई है।

इससे पहले सीएम नीतीश ने गंगा नदी में विगत चार दिनों से बढ़े हुए जल स्तर की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि फरक्का बराज से गंगा नदी के तटवर्ती 12 जिलों में बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है। 

ये भी पढ़ें--- गिरिराज सिंह बोले- पार्टी नेतृत्व जो तय करता है, वही हम सब बोलते हैं

इससे पहले भी बिहार सरकार ने फरक्का बराज से समुचित जल निकासी का अनुरोध केंद्रीय जल आयोग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से किया गया था।

Suggested News