बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार में अमीन की निकली बम्पर बहाली, जानिए कब तक लिया जायेगा आवेदन

बिहार सरकार में अमीन की निकली बम्पर बहाली, जानिए कब तक लिया जायेगा आवेदन

NEWS4NATION DESK : अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 1767 अमीनों की बहाली की जाएगी, जिसके लिए बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् की ओर से परीक्षा आयोजित की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसम्बर को शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़े : नवादा में राष्ट्रवादी बुद्धिजीवी मंच की ओर से निकाला गया आभार यात्रा, लोगों ने सीएए के समर्थन में लगाये नारे

आवेदन की तिथि  

आवेदन शुरू होने की तिथि -23 दिसंबर 2019

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 22 जनवरी 2020

परीक्षा की तारीख- फरवरी 2020 (संभावित)

योग्यता 

अमीन पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष संस्थान से इंटरमीडिएट बोर्ड (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

इसे भी पढ़े : पटना साहिब तख़्त श्री हरिमंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रकाश पर्व की तैयारियों का लिया जायजा

उम्र सीमा 

इस परीक्षा के लिए अनारक्षित (पुरुष) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीँ अनारक्षित (महिला), पिछड़े वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 1 अगस्त 2019 को की जाएगी. 

आवेदन शुल्क 

1. अनारक्षित (यूआर) / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी / बीसी (पुरुष) - 200 रुपए

2. अनारक्षित (यूआर) / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी / बीसी (महिला) -100 रुपए

3. SC/ST/DQ (पुरुष / महिला) -100 रुपए

इसे भी पढ़े : गजब : देश का एक ऐसा गांव, जहां लोग घोंसले वाले घर में करते है अपने बच्चों का रिश्ता

ऐसे करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर केवल ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावे आवेदन स्वीकार करने का कोई अन्य तरीका नहीं है. आवेदन शुल्क जमा करने से पहले सभी उम्मीदवारों को फॉर्म की जांच कर लेनी चाहिए. अन्यथा किसी भी परिस्थिति में शुल्क जमा करने के बाद वापस नहीं किया जायेगा. 


Suggested News