बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुनपुन के कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी, राहत नहीं मिलने से लोगों की बढ़ी परेशानी

पुनपुन के कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी, राहत नहीं मिलने से लोगों की बढ़ी परेशानी

PATNA : राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण हुए कई इलाकों में जलजमाव हो गया. आज भी राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बरकरार है. यहाँ लोगों को न ही बिजली और न ही पानी उपलब्ध हो पा रही है. अब इन इलाकों में बीमारी का खतरा फैलने लगा है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हो चुकी है. खुद सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी इस जलजमाव की चपेट में आ गए थे. उन्हें एनडीआरएफ की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया. पटना में जलजमाव की स्थिति से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे. 

इसे भी पढ़े : पटना के डीएम ने किया बाढ़ प्रभावित पुनपुन में राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण, कॉम्युनिटी किचन में खुद भी खाया खाना

इसी बीच पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 293 सेंटीमीटर ऊपर चला गया. बड़ी का जलस्तर बढ़ने से कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गये. परसा बाज़ार-पुनपुन रेलखंड पर बाढ़ का पानी चढ़ गया. जिससे इस खंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया. कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया. जबकि कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. हालाँकि जिला प्रशासन की ओर से दावा किया गया की पटना सुरक्षा बांध बिलकुल सुरक्षित है. इस पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है. जबकि पुनपुन के कई गाँव आज भी जलमग्न हैं.

इसे भी पढ़े : बेगूसराय में ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत, दूसरा घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन इलाकों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया है. इस बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित पुनपुन बाजार समेत प्रखंड की चार पंचायतों लखना पूर्वी, लखनपार, बरावां  एवं बेहरावां के आधा दर्जन से ऊपर गांव हैं. पेमार और पुनपुन पर अब भी खतरा बना हुआ है. उधर नियामतचक गाँव भी पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है. यहाँ लोगों को किसी तरह की राहत नहीं मिल रही है. 


Suggested News