बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीयू के छात्रों ने पटना में निकाला चेतावनीं मार्च, राज्य सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी

पीयू के छात्रों ने पटना में निकाला चेतावनीं मार्च, राज्य सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी

PATNA : मंगलवार को पटना यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की ओर से बिहार सरकार के विफलताओं के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण "चेतावनी मार्च" निकाला गया. बिहार यूथ लीग के नेताओं ने कहा की कुछ दिन पहले ही पटना जलजमाव से प्रभावित था. उससे पहले चमकी बुखार के मार से बिहार परेशान रहा. कही बाढ़ तो कही सुखाड़, बलात्कार हो रहे हैं. 

इसे भी पढ़े : दीपावली को लेकर नवादा में मिठाई दुकानों में छापेमारी, जांच के लिए लिया गया सैम्पल

सृजन घोटला, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जैसे तमाम पहलुओं पर सरकार पूरी तरह विफ़ल रही हैं. छात्रों ने कहा की सिस्टम की विफलता स्पष्ट रूप से दिख रहा है. इन मामलों को लेकर छात्रों ने "चेतवानी मार्च" निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है. 

छात्रों को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता माधवेंद्र मुरारी ने कहा की सरकार हर मोर्चे विफ़ल रही हैं. अगर इन मुद्दों पर उचित कार्रवाई नहीं होती हैं तो बिहार में इससे बड़ा आंदोलन होगा. 

इसे भी पढ़े : जेंडर चेंज कराकर समस्तीपुर की सौम्या बनी समीर, 18 साल बाद दुल्हन लेकर पहुंचा गांव

चेतावनी मार्च के मौके पर विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र मौजूद थे. जिसमें शिवम सम्राट, राजीव, अनिकेत, शशांक, तौसीक, ऋषि, कुन्दन, शिवम, ऋत्विक, आशुतोष, पीयूष, पुष्कर, रोहन सोनी, सत्यम, सूर्यकांत, नमन, आंनद, प्रकाश, राहुल, मनोहर,ज्योतप्रकाश शर्मा, सिंह आदर्श आदि शामिल हैं. 

रोहित राज की रिपोर्ट

Suggested News