बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनआरसी और सीएए को लेकर देश में हो रहे हिंसा पर बोले कानून मंत्री, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एनआरसी और सीएए को लेकर देश में हो रहे हिंसा पर बोले कानून मंत्री, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

PATNA : केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनआरसी और सीएए के विरोध को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार बंद को लेकर विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया है. उन्होंने कल राजद के बंद में हुई हिंसा और मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़े जाने का निंदा करते हुए कहा की जो लोग संविधान की दुहाई दे रहे हैं, उनका चरित्र दागदार है. 

इसे भी पढ़े : गया ओटीए को देहरादून ले जाने का विरोध जारी, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री का किया गया पुतला दहन

नागरिक संशोधन कानून पर उन्होंने कहा की नागरिकता संशोधन कानून असंवैधानिक है, तो विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या उनलोगों ने संविधान पढ़ना छोड़ दिया है. कानून का लक्ष्य बांगलादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अपनी आस्था के चलते जो लोग पीड़ित हैं, उनको नागरिकता देना है, न कि किसी का  नागरिकता छिनना. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 1971 में दंडकारण्य के तहत इन्दिरा गांधी ने लोगों को नागरिकता दी. श्रीलंका के तमिलों को राजीव गांधी ने नागरिकता दी. अगर इन लोगों ने नागरिकता दी तो ठीक है और मोदी जी नागरिकता दे रहे हैं, तो गलत है. विपक्ष का यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा. 

इसे भी पढ़े : जीतनराम मांझी ने तेजस्वी से की बड़ी मांग, पत्रकारों पर हमला करने वालों पर करें कार्रवाई

एनआरसी के मामले पर कानून मंत्री ने कहा की एनसीआर की रूपरेखा अभी तैयार ही नहीं की गयी है. इसकी केवल अभी चर्चा चल रही है. जो अभी हुआ ही नहीं उसको लेकर बवाल मचाया जा रहा है. इस मामले को लेकर देश में हो रही हिंसा पर रविशंकर प्रसाद ने कहा की कानून मंत्री के नाते बोल रहा हूँ की देश को हिंसा से तोड़नेवाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ और मेरठ में हिंसा के पीछे बंगाल या अन्य लोगों की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसपर यूपी पुलिस कार्रवाई करेगी. 

इसे भी पढ़े : राजद मुसलमानों को भड़काकर बिहार का माहौल न बिगाड़े, बोले भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद

उन्होंने कहा की यह देश जितना हिन्दुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है. इसका विरोध टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहा है. उधर जदयू और लोजपा द्वारा एनआरसी के विरोध पर कहा की इसके लिए उचित फोरम पर बात की जाएगी. वहीँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पोर्न साईट पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की मांग पर कहा की इसके लिए विभाग को दिशा-निर्देश दिया गया है. 

पटना से देबांशु प्रभात की रिपोर्ट 


Suggested News