बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राजधानी के कई मोहल्ले डूबे, अगले 48 घंटे भारी

पटना जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राजधानी के कई मोहल्ले डूबे, अगले 48 घंटे भारी

PATNA : बिहार में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से कई जिलों में जहाँ बाढ़ की स्थिति है. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिससे नदी के किनारे रहने वालों लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश से सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है. कई जगहों पर रेल ट्रैक पर भी पानी जमा है. मौसम के बदले मिजाज को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लोगों को अलर्ट किया है. मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों को इमरजेंसी के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले 2-3 दिनों तक कई जिलों में रेड अलर्ट जारी रहेगा. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रभावित इलाकों में पानी और भरने की संभावना है. उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में ट्रैक्टर और बसों की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को वहां से निकाला जा सके.

वहीँ राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई इलाके जलमग्न हो गये है. कई इलाकों में घुटनों तक पानी जमा है. जिलाधिकारी ने स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया है. जबकि भारी बारिश के कारण राजधानी पटना में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. यहाँ तक कि नालंदा मेडिकल कॉलेज के वार्ड और आईसीयू तक में भी पानी भर गया है. राजधानी के राजेन्द्रनगर, कदमकुआं, पाटलिपुत्र इलाके की बात करें तो सडकों पर छाती भर पानी बह रहा है. इसके अलावे कई अन्य इलाकों में भी सड़कों पर पानी है. राजधानी में हो रही लगातार बारिश से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं तो वहीं सड़कों पर आवागमन भी लगभग ठप पर गया है. हालात ये हैं कि पटना में मुख्य सड़कों पर अब नावें चलने लगी हैं. ऐसी स्थिति को लेकर लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पट फोन कर सहायता ली जा सकती है. 

कदमकुआं हेल्पलाइन- 8210286544 या 9431295882

एसडीआरएफ अधिकारी का नंबर 9801598289

पत्रकारनगर अधिकारी का नंबर-7992297183

एनडीआरएफ अधिकारी का नंबर- 9973910810

कंकड़बाग इलाके का नंबर 6203674823 

एसडीआरएफ अधिकारी का नंबर 8541908006

पटना सिटी के लिए 7903331869 या 8340582547

Suggested News