बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अयोध्या में मारे गए मुजफ्फरपुर के कार सेवक के परिवार को 29 साल से था फैसले का इन्तजार, पढ़िए पूरी खबर

अयोध्या में मारे गए मुजफ्फरपुर के कार सेवक के परिवार को 29 साल से था फैसले का इन्तजार, पढ़िए पूरी खबर

MUZZAFFARPUR : अयोध्या के राम मंदिर को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने अहम् फैसला दिया है. इसमें कोर्ट ने रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला दिया है. वहीँ सुन्नी वफ्फ बोर्ड को भी मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन देने का फैसला किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का इन्तजार पिछले कई सालों से पूरा देश कर रहा था. लेकिन मुज़फ्फरपुर का एक परिवार ऐसा भी है, जो पिछले 29 साल से अयोध्या में राम मंदिर बनने का इन्तजार कर रहा था. हालाँकि इस फैसले का इन्तजार करनेवाला अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनके परिवार के बाकी सदस्यों की मनोकामना अब पूरी हो गयी है. 

क्या है पूरा मामला 

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के साइन गाँव के रहनेवाले संजय कुमार कर सेवक के तौर पर 30 अक्टूबर 1990 अयोध्या गए थे. विश्व हिन्दू के परिषद के आह्वान पर वे विवादित परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन 2 नवम्बर को विश्व हिन्दू परिषद का आन्दोलन तेज हो गया. कार सेवकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गोली चला दी. जिसमें पुलिस की एक गोली संजय के बांह को चीरती हुई उनके सीने में जा लगी. जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गयी. उस समय संजय बिहार के अकेले कार सेवक थे. जिनकी इस घटना में मौत हुई थी. संजय की उम्र उस समय 30 साल से भी कम थी. 

संजय का परिवार

संजय अपने माँ-बाप के इकलौता बेटे थे. विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर वे अपने साथियों के साथ अयोध्या कार सेवक के रूप में गए थे. उनकी दो बेटियां सृष्टि संजय और कृति संजय है. इनमें छोटी बेटी कृति संजय की उम्र उस समय मात्र दो माह थी. उसी समय संजय की मौत अयोध्या में गोली लगने से हो गयी. संजय की मौत के बाद उनकी पत्नी ने ही बेटियों का लालन-पालन किया. वे मुजफ्फरपुर में नवोदय विद्यालय में शिक्षिका थी. लेकिन इस फैसले का इन्तजार करते-करते उन्होंने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले दिनों कैंसर की वजह से संजय की पत्नी की भी मौत हो गयी. 

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट 


Suggested News