बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिये बड़ी खबर, चयन प्रक्रिया में होने जा रहे हैं यह बदलाव

रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिये बड़ी खबर, चयन प्रक्रिया में होने जा रहे हैं यह बदलाव

NEWS4NATION DESK : रेलवे में सभी नई भर्तियां अब यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के जरिए पांच विशेषज्ञताओं के तहत होंगी. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यादव के अनुसार रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अन्य अभ्यर्थियों की तरह ही पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. इसके बाद वे पांच विशेषज्ञताओं के तहत आईआरएमएस को चुन सकते हैं.

इसे भी पढ़े : 12 वीं पास के लिए भारतीय वायुसेना में नौकरी का शानदार मौका, जाने कैसे करें अप्लाई

फिलहाल इसकी विस्‍तृत रूपरेखा तैयार नहीं की गई है, लेकिन यादव ने कहा कि जल्‍द ही इसे भी पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल ऐसा है कि अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा देंगे और फिर अपनी पसंद चुनेंगे. उन्हें आईआरएमएस परीक्षा में शामिल होने का भी विकल्प दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े : आरएसएस के प्रशिक्षण स्थल पर अपराधियों ने फेंका पेट्रोल बम, जांच में जुटी पुलिस

यादव ने कहा कि हम पांच विशेषज्ञताओं के तहत हमारी भर्ती को स्पष्ट करते हुए उसका मांगपत्र भेजने वाले हैं. इन पांच विशेषज्ञताओं में से टेक्निकल के तहत चार इंजीनियरिंग- सिविल, मकैनिकल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल के होंगे. एक नॉन टेक्निकल होगा.  जिसके अंतर्गत  अकाउंट्स, पर्सनेल और ट्रैफिक क्षेत्र की नियुक्तियां होंगी.

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अभी कुछ दिन पहले ही रेलवे की 8 सेवाओं का विलय कर उन्हें भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) बना दिया है. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि प्रथम बैच की भर्ती 2021 में होगी.  

इसे भी पढ़े : नदी किनारे मिली छात्रा की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यादव इसी महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रेलवे बोर्ड का अगला अध्यक्ष केवल भारतीय रेलवे सेवा का अधिकारी होगा. वह किसी अन्य सेवा से नहीं आएगा. यादव ने कहा कि 35 साल का अनुभव रखने वाले भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी ही अध्यक्ष/सीईओ नियुक्त किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सेवाओं के विलय का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि अधिकारी रेलवे को अपनी सेवाओं से पहले रखें.

अदिति शंकर की रिपोर्ट 



Suggested News