बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का बड़ा खुलासा....पटना को डूबाने के जिम्मेदार कमिश्नर हमारी नहीं सीएम की सुनते थे...

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का बड़ा खुलासा....पटना को डूबाने के जिम्मेदार कमिश्नर हमारी नहीं सीएम की सुनते थे...

पटनाः बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है।उन्होंने पटना में जलजमाव के लिए नगर निगम के पूर्व  नगर आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया है।उन्होंने कहा है कि पुर्व नगर आयुक्त हमारी बात को सुनते हीं नहीं थे।वे सीएम की बात को सुनते थे।उनकी लापरवाही से हीं पटना की ये स्थिति हुई है।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि तत्कालीन नगर आयुक्त अनुपम सुमन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए नौकरी से हीं वीआरएस ले लिया। बता दें कि दो दिनों की बारिश में पटना पानी-पानी हो गया है। हजारों घर डूब गए हैं और लाखों की आबादी सड़कों पर आ गई है। बारिश खत्म हुए भी 4 दिन बीत गए लेकिन अब तक कई मोहल्लों से पानी नहीं निकाला जा सका है।आज भी राजेन्द्रनगर,कंकड़बाग के कई इलाकों में बारिश का पानी भरा है।सरकार के तमाम दावे फेल साबित हुए हैं। पटना के लोग  बाढ़ के पानी से नहीं बल्कि बारिश के पानी से डूबे हैं।

पटना की इस स्थिति के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से नीतीश सरकार को गेर लिया है।खुद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस स्थिति पर चिंता जताई और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।वहीं केंद्रीय गिरिराज सिंह ने राजधानी पटना में सुशासन को डूबोने के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया है।

ये भी पढ़ें--- मुजफ्फरपुर में अपराधियों का दुस्साहस,दिनदहाड़े ICICI बैंक से लाखों रू लूटकर बदमाश हुए फरार

Suggested News