बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटनासिटी में गुरु नानक देव जुड़े अवशेषों के प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, राज्यपाल फागू चौहान ने किया उद्घाटन

पटनासिटी में गुरु नानक देव जुड़े अवशेषों के प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, राज्यपाल फागू चौहान ने किया उद्घाटन

PATNACITY : सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के पूर्व आज उनसे जुड़े अवशेषों के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका आयोजन भारत सरकार की ओर से किया गया. इस डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने किया. 

इसे भी पढ़े : हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस कार्यक्रम में पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पटना मेयर सीता साहू समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक जी महाराज का 550वॉ प्रकाश पर्व काफी धूम-धाम से मनाया जायेगा. उसी कड़ी में आज डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम आज से शुरू होकर 15 नवम्बर तक चलेगा. राज्यपाल फागू चौहान ने बताया कि गुरु नानक जी ने समाज मे फैले अंधविश्वास को खत्म कर इंसान से इंसान जोड़ने का काम किया. उन्होंने समाज में कई नए आयाम जोड़ा ताकि समाज बंट न सके. गुरुनानक एक संत, महात्मा और आध्यात्मिक गुरु थे. जिन्होंने सिख धर्म का स्थापना किया. साथ ही पटना में लंगर की शुरुआत किया. 

इसे भी पढ़े : भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा बोर्ड के पदेन सचिव पहुंचे गया, विभाग के कार्यों का किया समीक्षा

राज्यपाल ने कहा की वैसे महात्मा को मैं बारम्बार नमन करता हूँ और लोगों से उन्हीं के विचारों पर चलने का कामना करता हूँ. राज्यपाल ने गुरु महाराज से जुड़े अवशेषों को डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से अवलोकन किया. साथ ही प्रकाशपर्व के मौके पर बिहार की जनता को बधाई दिया. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News