बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ चला अभियान, 55 किलो प्लास्टिक जब्त, वसूली गयी जुर्माना की राशि

पटना में प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ चला अभियान, 55 किलो प्लास्टिक जब्त, वसूली गयी जुर्माना की राशि

PATNA : जिलाधिकारी कुमार रवि को पटना में धड़ल्ले से प्लास्टिक कैरी बैग मिलने की शिकायत मिल रही थी. इसके मद्देनजर पटना शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक कैरी बैग पर लगाये गए पूर्णतः प्रतिबंध के क्रियान्वयन हेतु धावा दल द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. इसके तहत बाँकीपुर अंचल, पटना नगर निगम में आज छापामारी दल द्वारा 150 दुकानों में छापेमारी की गयी. इस दौरान कुल 09 कि0ग्रा0 प्लास्टिक जब्त किया गया. साथ ही 17100/- (सत्रह हजार एक सौ) रुपये दण्ड की राशि वसूल की गयी. 

इसे भी पढ़े :  छठें दिन भी चला वाहन प्रदूषण जांच अभियान, 325 वाहनों की हुई जांच, प्रदूषण फेल 27 वाहन जब्त, 38 पर लगा जुर्माना

वहीँ पाटलीपुत्र अंचल, पटना नगर निगम में  20 दुकानों में छापेमारी की गयी. छापामारी के क्रम में कुल 15.05कि0ग्रा0 प्लास्टिक जब्त किया गया और 29200(उनतीस हजार दो सौ) रुपये दण्ड की राशि वसूल की गयी. इसी तरह अजीमाबाद अंचल में 82 दुकानों में छापामारी की गयी और 11 कि0ग्रा0 प्लास्टिक जब्त करने के साथ 3200/- (तीन हजार दो सौ) रुपये दण्ड की राशि वसूल की गयी. उधर पटना सिटी अंचल में 36 दुकानों में छापामारी की गयी और कुल 5.50 कि0ग्रा0 प्लास्टिक जब्त किया गया. साथ ही 2900/- (एक हजार दो सौ) रुपये वसूल की गयी. कंकड़बाग अंचल की बात करें तो यहाँ  12 दुकानों में छापामारी की गयी और कुल 10 कि0ग्रा0 प्लास्टिक जब्त किया गया तथा 10500/- ( दस हजार पाँच सौ पचास) रुपये की राशि वसूल की गयी. 

इसे भी पढ़े :  पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पहुंचे सासाराम, केंद्र और राज्य सरकार पर साधा जमकर निशाना

उधर नूतन राजधानी अंचल में आज 4 दुकानों में छापेमारी की गयी. छापामारी के क्रम में कुल 4.50 कि0ग्रा0 प्लास्टिक जब्त किया गया तथा 11,500/- (ग्यारह हजार पाँच सौ) रुपये दण्ड की राशि वसूल की गयी. नगर परिषद् खगौल में आज छापामारी दल द्वारा 34 दुकानों में छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में 2500/- (दो हजार पांच सौ) रुपये वसूल की गयी. दानापुर नगर परिषद दानापुर में आज 700 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस तरह पटना नगर निगम क्षेत्र तथा नगर परिषद खगौल से कुल 55.50किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया. साथ ही 77500/=रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गई. 

पटना से कुंदन की रिपोर्ट 


Suggested News