बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब एप्स के माध्यम से होगा आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, जानिए किस तरह का होगा फायदा

अब एप्स के माध्यम से होगा आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, जानिए किस तरह का होगा फायदा

BAGAHA : आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अब एप्स के माध्यम से होगा. इसके लिये आईसीडीएस सीएएस एप्स बनाया गया है. एप्स को ऑपरेट करने के लिये शनिवार से ठकराहा प्रखण्ड के आईसीडीएस कार्यालय में प्रशिक्षण शुरू किया गया है. मास्टर ट्रेनर आंगनबाड़ी सेविका अर्चना तिवारी, स्नेहलता देवी, नूरजहा खातून द्वारा ट्रेनिंग के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को एप्स से जुडी सभी बिन्दुओं पर आवश्यक जानकारी दी गयी. 

इसे भी पढ़े : प्रकाश पर्व के दूसरे दिन राजगीर में नगर हरिकीर्तन का आयोजन, भारी संख्या में सिख श्रद्धालु हुए शामिल

मास्टर ट्रेनरों ने बताया की अब सेविकाओं को रजिस्टर से मुक्ति मिल जाएगी. कैश एप्स का प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा. जिसका आरम्भ शनिवार से हुआ है. अब सेविकाओं को मोबाइल एप्स के माध्यम से ही पोषक क्षेत्रों के प्रत्येक परिवारों का सर्वे करना होगा और सभी लाभुकों की सूची निर्धारित करनी होगी. वही ट्रेनरों ने बताया कि मोबाइल एप्स के माध्यम से प्रतिदिन बच्चों और सेविका सहायिका की हाजिरी बनेगी और प्रतिदिन दी जाने वाली पोषाहार को भी मोबाइल एप्स के माध्यम से फोटो कार्यालय को देना होगा. साथ ही साथ मोबाइल एप्स के माध्यम से ड्यूलिस्ट, टीकाकरण कार्यों का निष्पादन किया जाएगा. 

इसे भी पढ़े : राजधानी में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह सभी कार्य ऑनलाईन और मोबाइल एप्स के माध्यम से ही किये जाएंगे. विभाग आंगनवाडी केन्द्रों पर निगरानी रख सकेगा और प्रत्येक आंगनवाड़ी का प्रतिदिन का रिपोर्ट मोबाइल एप्स के माध्यम से निदेशालय सहित अन्य कार्यालयों को प्रेषित किया जाएगा. प्रशिक्षण का मॉनिटर कर रही महिला पर्यवेक्षक निर्मला देवी ने बताया कि प्रशिक्षण में उपस्थित सेविकाओं को हिदायत दे दी गई है कि अब सभी कार्य मोबाइल एप्स के माध्यम से करेंगी. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. 

इसे भी पढ़े : मेहनत से बनाई 2 करोड़ संपत्ति, आज दाने दाने को मोहताज, पढ़िए पूरी दास्तान....

प्रशिक्षण में केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक रवि कुमार सहित सभी सेविका उपस्थित रहे. वहीं बगहा सहित अनुमंडल के सभी प्रखंडों में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. सभी सेविकाओं को मोबाइल वितरित कर उसे संचालित करने व उसके माध्यम से विभागीय कार्यों को क्रियान्वित करने की जानकारी दी गई. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News